
देश बढ रही चोरी , लुट जैसी घटनाओ के बाद अब नंबर है ब्लॉग जगत में चोरी का। पूरी दुनिया में आम जनता का ब्लोगिंग का शौक लगाने वाले ब्लॉगर पर रोजाना लाखो चिठे नए ब्लॉगर द्वारा बनाये जाते है जिनमे से हजारो की संख्या में ऐसे ब्लॉग होते है जो दुसरे ब्लोगों से सामग्री चोरी कर अपने ब्लॉग पर इन्हे रखकर वाहवाही बटोरते है। अब शीर्षक यह की इस प्रकार की घटनाओ को किस प्रकार से रोका जाये । सामान्य सी बात है की कोई शख्स अपने ब्लॉग पर मेहनत कर कुछ ऐसी सामग्री लाता है जिसका अन्यत्र मिलना मुश्किल है , और इस सामग्री...